रामपुर, जनवरी 17 -- शुक्रवार को राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने क्षेत्र के विभिन्न गांव में अपनी निधि से निर्मित 4 सड़कों एवं नालियों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम सिलई बड़ा गांव में शिव मंदिर से सीसी रोड व नाली,ग्राम केवलपुर में सड़क मार्ग से कन्हई लाल के घऱ की ओर सीसी रोड व नाली, ग्राम रासडंडिया में मेन रोड से श्याम देवी इन्टर कालेज तक सीसी रोड व नाली,ग्राम सुनारखेडा मे कब्रिस्तान से नहर की पुलिया तक सीसी रोड व नाली का उद्घाटन किया।इस मौके पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि मेरी विधानसभा मेरा परिवार है। जब से मैं विधायक बना तब से लगातार विकास कार्य कर रहा हूं। कहा कि जब भी किसी गांव जाता हूं तब गांव की समस्याओं को नोट कर लेता हूं और उसे शीघ्र पूर्ण कराने का प्रयास करता हूं। कहा की विकास मेरी प्राथमिकता और लक्ष्य है। डबल इ...