बागपत, सितम्बर 7 -- रविवार को आज सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 33 वीं सारथी की रसोई का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री केपी मलिक ने किया। इस दौरान समाज की सभी वर्गों ने रसोई में भोजन प्राप्त किया। जिन्होंने ज़रूरतमंद लोगों को भोजन भी परोसा। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी ने बताया कि रसोई का उद्देश्य सभी वर्गों के गरीब लोगों जिनमें मजदूरों, रिक्शा चालकों, राहगीरों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है। इस अवसर महिला कल्याण विभाग से वंदना गुप्ता, फाउंडेशन के सदस्य अनिल अरोरा, पंकज मलिक, अमित, विवेक सिंह, मीता अरोरा, आशा ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...