आदित्यपुर, दिसम्बर 11 -- चांडिल, संवाददाता। यूं तो सरकार पर्यटन के विकास को लेकर कई दावे एवं वादे करती है पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। झारखंड राज्य बनने के 25 साल बाद भी चांडिल डैम का अंधियारा दूर नहीं हो सका है। शाम ढलने के साथ ही डैम के अधिकतर इलाके अंधेरे के आगोश में समाया रहता है। चांडिल डैम और नौका विहार स्थल को रौशनी से चकाचौंध करने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए। लेकिन चांडिल डैम रौशन नहीं हो सका। शाम ढलने के बाद ही चांडिल डैम और नौका विहार स्थल पर अंधेरा पसर जाता है। चांडिल डैम आने वाले पर्यटक शाम का आनंद नहीं उठा पाते हैं और अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। बुधवार की शाम बिजली गुल होने के बाद पर्यटक अंधेरे में रहे। चांडिल डैम रोड से नौका विहार स्थल तक 39 स्ट्रीट लाइट पिछले कई महीने से खराब पड़े हुए हैं। जल संसाधन विभाग म...