सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- बरेली में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहारनपुर के पैरा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक झटके। शुक्रवार को स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रवीन कुमार ने शॉटपुट में स्वर्ण पदक, रौनक ने 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में स्वर्ण पदक, शिवम कश्यप ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, अश्वनी कुमार ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, मोहसिन ने 1500 मीटर और 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक तथा भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में रजत पदक जीते। इन शानदार प्रदर्शन के बाद क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...