कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से आगरा के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में 27 से 29 दिसंबर के बीच 6वीं ओपन क्योगी व पुमसे राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें कानपुर ताइक्वांडो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 6 कांस्य पदक समेत कुल 12 पदक जीतकर शहर का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में निया मिश्रा और अमाया ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, अमय तिवारी, आर्यन विराट सिंह, मांडवी मिश्रा और वत्सल मौर्य ने अपने-अपने ग्रुप में रजत पदक जीता। नक्श गिरी, शिवशांत कुमार, अथर्व पांडे, रिजक सिंह, अनिरुद्ध शुक्ला और आराध्या सिंह ने कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि पर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, बलराम यादव, अविनाश चंद्र द्विवेदी, प्रदीप सिंह चौहान,...