आगरा, दिसम्बर 28 -- डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में चल रही ओपन राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को खिलाड़ियों ने पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 250 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। दूसरे दिन आगरा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्योरुगी और पूमसे के सबजूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर बालक और बालिका वर्ग में मुकाबले खेले गए। सेंसर पर आयोजित हो रही प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के लिए सभी भारवर्गों में बालक और बालिकाओं ने पसीना बहाया। दूसरे दिन 150 खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते। निर्णायक मंडल में चन्द्रशेखर, प्रदी...