भागलपुर, जनवरी 24 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ की खिलाड़ी मनीषा कुमारी का चयन बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम में हुआ है। यह टीम 28 जनवरी से 1 फरवरी तक तमिलनाडु के इरोड में आयोजित होने वाली 70वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक/बालिका में भाग लेगी। राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ने बताया कि हाल ही में मोतिहारी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी मनीषा कुमारी नवगछिया के सिमरा पूर्व निवासी अरुण कुमार पोद्दार एवं नूतन देवी की पुत्री हैं। संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र, गोपालपुर विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष विपिन कुमार मंडल, भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी जय न...