देहरादून, जनवरी 14 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने बुधवार को शहीद स्मारक में हुई बैठक में राज्य मॆं बढ़ते स्थाई निवास प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़े का मुद्दा उठाया और राज्य सरकार से फर्जीवाड़े में लिप्त कर्मचारियों की गोपनीय जांच कर उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, हरी सिंह मेहर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच पिछले बीस सालों से लगातार सरकार से राजस्व विभाग के रिकार्ड में फर्जीवाड़ा कर स्थाई निवास प्रमाण पत्र हासिल करने वालों के मामलों को उठाता रहा है। ऐसे लोग राज्य में नौकरी करते पाए गए हैं। कई फर्जी राशनकार्ड इस आधार पर भी बन गए हैं। इससे प्रदेशवासियों के रोजगार व अधिकारों का हनन हो रहा है। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, सत्या पोखरियाल, गणेश डंगवाल ने बताया कि 24 जनवरी को इस विषय पर ...