जमशेदपुर, जून 19 -- जमशेदपुर। राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष शबनम परवीन ने पूर्वी सिंहभूम जिले के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई कि जिला प्रशासन को पूर्व सूचना के बावजूद अधिकारी निर्धारित समय तक बैठक में नहीं पहुंचे। खास तौर से एडीसी व बीडीओ के नहीं पहुंचने से वह नाराज दिखीं। उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को दोपहर 12 से एक बजे के बीच सर्किट हाउस में बैठक निर्धारित थी। हालांकि एक बजे तक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक के अलावा कुछ ही प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी पहुंचे थे। बाद में एडीसी सह खाद्य आयोग के जिला में प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधीक्षक आदि पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...