पटना, सितम्बर 27 -- आम लोगों के आधार कार्ड में सुधार का काम जल्द से जल्द हो, आधार बनवाने में भाग दौड़ या लंबी कतार में नहीं लगनी पड़े। इसके लिए सभी मुख्य डाकघरों में आधार काउंटर बढ़ाये जा रहे हैं। डाक विभाग बिहार सर्किल की तरफ से इसको लेकर एक पत्र जारी किया गया है। इसमें सभी 35 मुख्य डाकघरों में तीन-तीन आधार काउंटर खोला जाएगा। अभी इन सभी जगहों पर एक-एक काउंटर ही है। काउंटर की संख्या बढ़ने से आम लोगों की परेशानी कम होगी और काम आसान हो जाएगा। बता दें कि वर्तमान में पटना जीपीओ को छोड़कर किसी भी मुख्य डाकघर में आधार केंद्र का काउंटर एक से ज्यादा नहीं है। ऐसे में आधार बनवाने और आधार कार्ड में सुधार के लिए लंबी-लंबी कतार लगी रहती है। आम लोगों को कई-कई घंटे तक आधार सुधार के लिए इंतजार करना होता है। ऐसे में डाक विभाग बिहार सर्किल ने सभी मुख्य डाक...