रांची, जनवरी 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के विभिन्न जिलों में रिक्त पड़े मेडिकल अफसर के 76 पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड रूरल हेल्थ मिशन की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य के 19 जिलों में स्थित विभिन्न प्रखंडों के 66 स्वास्थ्य केंद्रों में यह नियुक्तियां बिडिंग प्रोसेस (बोली प्रक्रिया) के आधार पर की जाएंगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने बताया कि अभ्यर्थियों की उम्र 1 अगस्त 2025 को 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बिड जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी अभियान निदेशक, आरसीएच कैंपस, नामकुम के पते पर बिड जमा कर सकते हैं। यह अनुबंध आधारित नियुक्ति तब तक प्रभावी रहेगी, जब तक संबंधित स्वास्थ्य केंद्र में नियमित मेडिकल ऑफिसर की पोस्टिंग नहीं हो जाती। जेआरएचएमएस शु...