भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। नेपाल के रास्ते बिहार में तीन आतंकियों के प्रवेश की सूचना पर राज्य के सात जिलों के 18 रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ऐसे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है। इन सात जिलों में अररिया, सुपौल, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और मधुबनी जिले के रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट किया गया है। इसके अलावा भागलपुर, पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि स्टेशनों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जहां जीआरपी और आरपीएफ को सादे कपड़ों में तैनात किया गया है। ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके। दरअसल, राज्य के गृह विभाग ने इस संबंध में एक निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि खुफिया रिपोर्ट को गंभीरता से लिया जाए...