पटना, जून 15 -- नीट यूजी 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए जल्द ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एमबीबीएस, बीडीएस में नामांकन के लिए एमसीसी (मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी) की ओर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान सफल छात्रों को रजिस्ट्रेशन व कॉलेज च्वॉइस भरना होगा। मेडिकल कॉलेज का चयन रैंक के अनुसार सोच-समझकर करना होता, ताकि उस रैंक के अनुसार उन्हें बेहतर कॉलेज मिल सके। ऑल इंडिया व स्टेट कोटे के तहत अलग-अलग काउंसिलिंग होगी। ऑल इंडिया कोटे के तहत देश भर के 15 प्रतिशत मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में नामांकन होगा। वहीं, 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए राज्य अपना काउंसिलिंग शेड्यूल जारी करेगा। काउंसिलिंग शेड्यूल एक सप्ताह में जारी होगा। बिहार के 85 प्रतिशत मेडिकल व डेंटल सीटों पर नामांकन के ...