रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान नगर निकाय चुनाव के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की मंशा निकाय चुनाव कराने की नहीं है। इसलिए लगातार बहानेबाजी कर के चुनाव को टालने का प्रयास हो रहा है। मांगों को लेकर आगामी नए कैलेंडर वर्ष में 5, 6 और 7 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ता सभी नगर निकाय क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन करेंगे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव नहीं होने से जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। चुने गए जन प्रतिनिधि नहीं होने से निकायों में अफसरशाही हावी है। चुनाव दलीय आधार और ...