रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- किच्छा, संवाददाता। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन रविवार को रुद्रपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया। इसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में फार्मेसी अधिकारी शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने में फार्मेसी अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्र संगठन मंत्री डालचंद, अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने दीप जलाकर किया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने में फार्मेसी अ...