रांची, मई 30 -- रांची। हिन्दुसतान ब्यूरो झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 16वें वित्त आयोग को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर राज्य के आर्थिक हितों और वित्तीय चुनौतियों पर गंभीर चिंता जताई है। पार्टी की ओर से सूर्यकांत शुक्ला (प्रभारी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, सेंट्रल कंट्रोल रूम, झारखंड) और डॉ. रमेश्वर उरांव ने ज्ञापन में राज्य की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा देते हुए आयोग से महत्वपूर्ण सिफारिशें करने का अनुरोध किया है। कांग्रेस पार्टी ने झारखंड सरकार द्वारा प्रस्तुत मांगों का समर्थन करते हुए 16वें वित्त आयोग से आग्रह किया है कि वह राज्य की वित्तीय विषमताओं, विकास चुनौतियों और राजस्व न्याय को ध्यान में रखकर न्यायपूर्ण और प्रभावी अनुशंसा दे। राज्य का आर्थिक योगदान और चुनौतियां ज्ञापन में बताया गया कि झारखंड का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) देश की व...