लखनऊ, जून 10 -- राज्य कर विभाग में जोड़तोड़ के सहारे मलाईदार पदों पर काम करने वाले कर्मियों को हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्थानांतरण के पहले ऐसे कर्मियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है, जिनके खिलाफ जांच चल रही है। यह भी देखा जा रहा है कि महत्वपूर्ण पदों पर ऐसे कर्मियों को कैसे तैनात मिल गई और इसके लिए किसने सिफारिश की है। इसके जिम्मेदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। राज्य कर विभाग तबादले को लेकर हमेशा से विवादों में रहा है। प्रमुख सचिव राज्य कर एम. देवराज ने तबादला नीति आने के बाद ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस बार इसमें पूरी पारदर्शिता अपनाई जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए ऐसी सूची तैयार कराई जा रही है कि दागी और एक ही स्थान पर सालों से जमे कर्मियों को हटा दिया जाए। जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया...