देहरादून, अक्टूबर 5 -- उत्तराखंड राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टॉफ एसोसिएशन आज से प्रदेशभर के कार्यालयों में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। मिनिस्ट्रियल कर्मचारी पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को विभाग और सरकार के सामने रखते आ रहे हैं, लेकिन इन पर कार्यवाही नहीं होने के बाद एसोसिएशन ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। एसोसिएशन की राज्यकर भवन शाखा की अध्यक्ष महिमा कुकरेती और मंत्री निशा जुयाल ने बताया कि 10 मांगों को लगातार उठाते आ रहे हैं। जब इनके समाधान को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाए हैं तो मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ा। उन्होंने बताया कि आज सोमवार से आंदोलन के दूसरे चरण में राज्य कर के प्रदेशभर के सभी कार्यालयों में मिनिस्ट्रियल कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। साथ ही दफ्तरों के बाहर गेट मिटिंग में भी अपनी मांगों...