देवरिया, जनवरी 23 -- देवरिया, निज संवाददाता राज्य कर विभाग फर्मो के टैक्स चोरी की जांच करेगा। सांसद, विधायक निधि से वित्तीय वर्ष 2009-10 से लेकर वित्तीय वर्ष 2016-17 तक कार्यदायी संस्थाओं ने जिन फर्मो को भुगतान किया है उसकी जांच होगी। एक व्यक्ति के टैक्स चोरी की जांच को पीडी डीआरडीए ने डीसी राज्य कर को पत्र भेजा है। सांसद, विधायक निधि योजना से कार्यदायी संस्था अधिशासी अभिंयता ग्रामीण अभिंयत्रण विभाग,अधिशासी अभिंयंता विद्युत वितरण खण्ड देवरिया, सलेमपुर, अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निगम लि., परियोजना प्रबंधक उ. प्र. श्रम सहकारी संघ लि. खण्ड विकास अधिकारी देवरिया,पथरदेवा, तरकुलवा एवं गन्ना अधिकारी आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य कराया जाता है। सांसद, विधायक निधि योजना से कार्य कराने पर उक्त कार्यदायी संस्थाओं द्वारा विभिन्न ...