लखनऊ, जून 16 -- राज्य कर विभाग ने 31 अफसरों को तबादले किए हैं। इनमें से कुछ अफसरों को पदोन्नति भी दी गई है। स्थानांतरित होने वालों में एसआईबी में सालों से तैनात रहने वाले अधिकारियों को हटा दिया गया है। विनोद कुमार यादव संयुक्त आयुक्त कार्यपालक रेंज 'ए अयोध्या से प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान लखनऊ, सुशील कुमार सिंह अपर आयुक्त ग्रेड दो अपील एक वाराणसी से एसआईबी मेरठ, श्रीराम गोंड संयुक्त आयुक्त कार्यपालक रेंज 'बी गाजियाबाद प्रथम से रेंज 'ए अयोध्या, श्याम सुंदर तिवारी अपर आयुक्त ग्रेड दो एसआईबी अलीगढ़ से अपील गोंडा बनाए गए हैं। शिव आसरे सिंह उपायुक्त खंड चार मथुरा को पदोन्नति देते हुए संयुक्त आयुक्त एसआईबी बुलंदशहर, सरिता सिंह अपर आयुक्त ग्रेड दो एसआईबी गाजियाबाद प्रथम से अपील दो नोएडा, सांत्वना गौतम संयुक्त आयुक्त कार्यपालक मुजफ्फरनगर को पदोन्न...