रुद्रपुर, नवम्बर 1 -- खटीमा। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) कार्यकर्ताओं ने राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष को लेकर तहसील परिसर में बैठक कर सरकार पर आंदोलनकारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सिंह धामी ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दलगत राजनीति के तहत लोकतंत्र सेनानी का दर्जा देकर उन्हें बीस हजार रुपये मासिक सम्मान पेंशन दे रही है, जबकि जिन्होंने पृथक राज्य आंदोलन के दौरान संघर्ष किया, जेलें भरीं और अपार कष्ट सहे, उन राज्य आंदोलनकारियों को आज भी उनका हक नहीं मिला है। धामी ने कहा कि राज्य की पहचान और भाजपा की सत्ता, दोनों में आंदोलनकारियों का बड़ा योगदान रहा है, परंतु सरकार उन्हें सम्मान देने में लगातार उपेक्षा बरत रही है। उक्रांद ने मांग की कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को "र...