देहरादून, दिसम्बर 26 -- देहरादून। राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्य आमोद पेन्युली के आकस्मिक निधन हो गया। इससे आंदोलनकारी मंच में शोक की लहर है। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि गुरुवार देर रात हार्ट अटैक आने से आमोद का निधन हो गया। शुक्रवार को हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार हुआ। काफी संख्या में राज्य आंदोलनकारी उनकी अन्तिम यात्रा में शामिल रहे। वह अपने पीछे पत्नी और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। जगमोहन सिंह नेगी ने बताया कि वह राज्य आन्दोलन के समय से ही जुझारू रहे और प्रत्येक बन्द चक्का जाम एवं जेल भरो आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। वह राज्य आंदोलन के दौरान घायल हुये थे। इस मौके पर पूर्व सूचना आयोग योगेश भट्ट, सलाहकार केशव उनियाल , प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र जुगरान, सलाहकार अधिवक्ता पृथ्वी सिंह ने...