रुद्रपुर, जून 6 -- खटीमा। तीन माह से राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन नहीं मिलने से नाराज आंदोलनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश तिवारी और प्रदेश महासचिव आलोक गोयल के नेतृत्व में तहसील में पहुंचे और एसडीएम रविंद्र बिष्ट के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि तीन माह से राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन नहीं मिली है। पूर्व में भी ज्ञापन सौंपकर पेंशन देने की मांग की थी, पर कार्रवाई नहीं हुई। आंदोलनकारियों ने जल्द पेंशन निर्गत करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में तरुण ठाकुर, पुष्कर दत्त, राजकपूर, हरीश चंद जोशी, संतोष गौरव, किशन सिंह बिष्ट थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...