खगडि़या, दिसम्बर 28 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के लिए यह गर्व कि बात है कि इस प्रखंड से चार होनहार छात्र व छात्राओं का चयन राज्यस्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है। हालांकि जिले से कुल आधा दर्जन छात्र व छात्राओं का चयन राज्यस्तरीय के लिए हुआ है। चयनित सभी छात्र व छात्राएं अब आगामी 5 और 6 जनवरी को एससीईआरटी पटना में अपनी वैज्ञानिक प्रदर्शनी प्रस्तुत करेंगे। चयनित छात्रों में सार्वजनिक रामावती उच्च विद्यालय, तेमथा के छात्र अभिजीत आदर्श, इंटर स्कूल कन्हैयाचक की छात्रा ओनम कुमारी एवं कुमकुम कुमारी, जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के छात्र राघव कुमार व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सन्हौली खगड़िया की छात्रा रोशनी कुमारी एवं छात्र श्याम कुमार शामिल हैं। इन छात्रों ने अपने नवाचारपूर्ण वैज्ञानिक विचारों और प्रयोगात्मक प्रस्तुति से राज्यस...