पीलीभीत, सितम्बर 17 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आठ दिवसीय राज्यस्तरीय सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया, जो 23 सितंबर तक चलेगी। पहले दिन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राज्यस्तरीय सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद कंपोजिट स्कूल नखासा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की। चौकी मंशासिंह स्कूल की छात्रा ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यमंत्री ने फुटबाल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि ...