मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में जिले की बेटी कोमल को पहला स्थान मिला है। कविता लेखन में यह सफलता कोमल को मिली है। 23 और 24 दिसंबर को मधुबनी में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हुई थी। विभिन्न विधाओं में जिला स्तर पर पहले स्थान पर आनेवाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय महोत्सव में शामिल हुए थे। जिला कला संस्कृति अधिकारी सुष्मिता झा ने बताया कि कोमल अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगी। कोमल किलकारी से जुड़ी हैं। किलकारी की समन्वयक पूनम कुमारी ने बताया कि कोमल लेखन विधा में कई स्तर पर पुरस्कार जीत चुकी हैं। कोमल ने कहा कि मुझे शुरू से लिखना पसंद रहा है। लेखनी की वजह से ही मुझे पहचान मिली है। मैं अपने जिले का नाम राज्य स्तर पर पहुंचा सकी, यह मेरे लिए गर्व की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...