मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के 70 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025-26 के लिए हुआ है। इनमें मुजफ्फरपुर के भी चार बच्चे शामिल हैं। 5 और 6 जनवरी को इसका आयोजन होना है। छह अलग-अलग विषयों में बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। राज्य शिक्षा शोध के विभाग प्रभारी डॉ. स्नेहाशीष दास ने इन बच्चों की सूची जारी करते हुए संबंधित जिलों को निर्देश दिया है कि वे एक-एक मार्गदर्शक शिक्षक के साथ बच्चों को भेजेंगे। खेती, स्वास्थ्य जैसे विषयों में जिले के बच्चों का चयन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना खेती कैसे हो, स्वास्थ्य को कैसे ठीक रखा जा सकता है, इनकी ओर बाल वैज्ञानिकों ने ध्यान खींचा है। खेती वाले विषय में उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनौली की छात्रा गितिका कुमारी का चयन किया गया है। इसमें 10 बच्चों का चयन ह...