जहानाबाद, जनवरी 25 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार को 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन विभाग बिहार के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में प्रमाणपत्र, प्रतीक चिन्ह और साढ़े सात हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। निर्वाचन कार्य, एसआईआर, मतदाता पुनरीक्षण कार्य एवं बीते विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिए गए कार्यों सहित प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान कराने को लेकर बीडीओ को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। पुरस्कृत होने के बाद बीडीओ ने कहा कि यह सम्मान जिले के सभी बड़े अधिकारियों का मार्गदर्शन, उत्साहवर्धन एवं मेरे साथ कार्य करने वाले सभी साथी अधिकारी एवं कर्मियों के सहयोग का प्रतीक है। अकेले कोई भी अधिकारी या कर्मी किसी अभियान या कार्यक्रम ...