धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए जिले के 11 व स्वच्छ और हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) के लिए आठ स्कूलों का चयन करते हुए अनुशंसा की गई है। दोनों पुरस्कार के लिए चयनित 19 स्कूलों की जांच राज्यस्तरीय टीम करेगी। राज्यस्तरीय टीम गुरुवार को धनबाद पहुंच सकती है। मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए नामित स्कूलों में मवि महुबनी, उमवि नागनगर, उउवि नगरकियारी, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच, क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, नया प्रावि खास झरिया, प्रावि जयपुर, मवि सालुकचपरा, मवि खोखरापहाड़ी, प्रावि चालधोवा व झरखंड आवासीय बालिका विद्यालय लटानी पूर्वी टुंडी शामिल हैं। स्वच्छ और हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद, मवि छगलिया, पीएमश्री मवि मुनीडीह प्रोजेक्ट, कस्तूरबा गांधी ...