रांची, दिसम्बर 24 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना, रांची द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता-सह-प्रदर्शनी 2025-26 में खूंटी जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है। जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग केटेगरी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में यूपीजी प्लस टू हाई स्कूल, लोधमा के विद्यार्थियों द्वारा मल्टीस्किलिंग केटेगरी में प्रस्तुत प्रदर्शनी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं ब्यूटी एंड वेलनेस केटेगरी में गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल, कर्रा तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर केटेगरी में डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, खूंटी के विद्यार्थियों को द्वितीय स्थान हासिल हुआ। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उप...