सहारनपुर, सितम्बर 17 -- राज्यस्तरीय जूनियर व अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कस्बा बड़गांव के अनुज कुमार ने 18.43 मीटर गोला फेंककर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। कस्बा व जिले का नाम रोशन करने पर ग्रामीणों ने अनुज बधाई दी है। प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 14 से 16 सितंबर को आयोजित 60वी जूनियर अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कस्बा बड़गांव निवासी अनुज कुमार पुत्र प्रमोद ने 18.43 मीटर गोला फेक कर स्वर्ण पदक जीतकर कस्बे व जिले का मान बढाया है। कोच अंकुश पुनिया ने बताया अनुज का अक्टूबर माह में भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयन किया गया है। पदक जीतने पर अनुज के परिवार में खुशी का माहौल है। पिता प्रमोद ने बताया कि अनुज इससे पूर्व भी राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में पांच बार स्वर्ण पदक नेशनल में सिल्वर पदक जीत...