नई दिल्ली, जून 23 -- आम आदमी पार्टी ने विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में पांच सीटों में से दो पर जीत हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। पार्टी ने पंजाब और गुजरात में एक-एक विधानसभा सीट जीती। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा के हाथों मिली करारी हार के कुछ महीने बाद यह उसके कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नतीजों से पता चलता है कि गुजरात के लोग सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से तंग आ चुके हैं। उन्होंने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया कि क्या पंजाब में विधानसभा उपचुनाव में आप सांसद की जीत के बाद वह राज्यसभा में जाएंगे। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति तय करेगी कि कौन राज्यसभा जाएगा।" आम आदमी पार्टी ने गुज...