गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- गाजीपुर (रेवतीपुर)। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा में सोमवार को प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दयाशंकर मिश्र'दयालु'ने क्षेत्रीय विकास को नई गति देने के लिए पचास लाख रुपये की लागत से निर्मित 12 विकास परियोजनाओं का शिलापट्ट अनावरण करते हुए लोकार्पण किया। यह परियोजनाएं क्षेत्र पंचायत, राज्य वित्त एवं पंद्रहवां वित्त आयोग से करायी गयी है। ग्राम प्रधान अरूंधति राय ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार संतुलित और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आयुष पद्धति को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार पूरी दृढ़ता के साथ कार्य कर रही है। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में क...