सीतापुर, अगस्त 30 -- खैराबाद। नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू द्वारा नगर पालिका परिषद खैराबाद के गढ़ीदरवाज़ा से स्टेशन रोड तक 65 लाख से निर्मित तीन सड़क परियोजानाओं का लोकार्पण किया। यह सड़कें अत्यन्त ही जर्जर अवस्था में थी। जिस पर आवागमन में बहुत कठिनाई होती थी। सड़क के निर्माण हो जाने से खैराबाद स्टेशन से कस्बा में अब लोग सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेगें। लोकार्पण के अवसर पर समाजसेवी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता, मनोज कुमार राना, राघवेन्द्र सिंह और निरंकार गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...