पीलीभीत, जनवरी 12 -- पीलीभीत। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को अब शीर्ष नेतृत्व ने बंगाल हावड़ा टाउन में चुनाव प्रभारी का दायित्व दिया है। वे बंगाल पहुंच गए हैं। वहां पार्टी की जीत के लिए चुनाव संबंधी गतिविधियों को लेकर सक्रियता से रणनीति बनाएंगे। राज्यमंत्री गंगवार को पूर्व में बिहार चुनाव में भी जिम्मेदारियां दीं गई थीं। बता दें कि इसी साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। चुनाव में आगामी दिनों में आपेक्षित सफलता के लिए राज्यमंत्री को भी लगाया गया है। बंगाल में हावड़ा टाउन का जिला प्रभारी बनाए जाने से उत्सुक राज्यमंत्री गंगवार ने बताया कि इस जिले में विधानसभा की 16 सीटें हैं। बंगाल में भी पूर्ण बहुमत से इस बार भाजपा की सरकार बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...