मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। कुकड़ा नवीन मंडी में लगाए गए स्वदेशी मेले में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जानकारी प्राप्त की गई। 18 अक्टूबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेला नवीन मंडी स्थल पर लगाया गया है। स्वदेशी मेले के अंतर्गत उद्योग खादी ग्राम उद्योग, स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें नागरिकों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी की जा रही है। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मेले में अपने जनपद और आसपास के जनपदों में बने निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने परिवार के साथ मेले में आकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें एवं उनका लाभ उठाएं। इस अवसर पर उपयुक्त उद्योग जैस्मिन एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...