पटना, सितम्बर 13 -- राज्यभर के डायल-112 में संविदा पर चालक के पद पर तैनात पूर्व सैनिक शनिवार की सुबह छह बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हालांकि पहले दिन पटना समेत अन्य जिलों में हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा। थाने में तैनात चालक वाहनों का संचालन किया। थानाध्यक्ष के अनुसार यदि यह हड़ताल लगातार चली तो दो से तीन दिनों में असर दिखने लगेगा। अपराधिक घटनाएं पर त्वरित कार्रवाई मुश्किल होगी। थाने के नियमित चालक 24 घंटे सेवा नहीं दे पाएंगे। पूर्व सैनिक चालक संघ डायल 112 के अध्यक्ष चंदन कुमार और धीरज सिंह यादव ने कहा कि यह हड़ताल तबतक जारी रहेगी जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी। हमें समान काम के लिए समान वेतन, साप्ताहिक छुट्टी, चालक संघ को संगठन बनाने की अनुमति, राज्यकर्मी का दर्जा, दूसरे राज्यों के बराबर वेतनमान दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की...