लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश क्षय रोग (टीबी) नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की। राज्यपाल ने टीबी मरीजों के लिए चलाई जा रही पोषण पोटली वितरण मुहिम की सराहना करते हुए विशेष निर्देश दिए कि जो मरीज गोद लिए गए हैं, उन्हें इलाज के दौरान ही नहीं बल्कि पूर्ण उपचार के बाद भी 2 से 3 माह तक नियमित रूप से पोषण सहायता मिलती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ लड़ाई में दवा के साथ-साथ पोषण भी अत्यंत आवश्यक है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टीबी कर्मचारी संघ द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 11 पोषण पोटलियां राज्यपाल को भेंट की गईं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने राज्यपाल को प्...