पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा राज्यपाल सचिवालय से आये हुये आवेदन का ससमय निष्पादन नहीं हो रहा है। छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय ने राज्यपाल सचिवालय से 30 अक्टूबर को भेजे गये आवेदन का अब तक निष्पादन नहीं किया है। विश्वविद्यालय के द्वारा कोई भी निदान करके आवेदक को नहीं बताया गया है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल सचिवालय लोकभवन पटना का स्पष्ट निर्देश है कि जिन आवेदक का आवेदन विश्वविद्यालय को भेजा जाता है तो आवेदन पर शीघ्र नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं कृत कार्रवाई से आवेदक तथा सचिवालय को अवगत करावें लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा राज्यपाल सचिवालय लोक भवन पटना के नियमों की अनदेखी की जा रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के निलंबित पूर्व प...