अमरोहा, सितम्बर 24 -- हसनपुर। क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी वीरसेन आर्य को मेरठ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से पपीते में उत्परिवर्तन विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। यह सम्मान उन्हें प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें सम्मानित किया। वीरसेन ने शोध कार्य डा.अरविंद कुमार के मार्गदर्शन में पूरा किया। इस शोध में उन्होंने पपीते की किस्मों में उत्परिवर्तन करके नई और बेहतर किस्मों को विकसित करने पर गहन अध्ययन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...