पटना, जनवरी 22 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने बसंत पंचमी की सभी बिहारवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने कहा है कि ऋतुराज बसंत के आगमन से प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। इस अवसर पर हम ज्ञान, कला और विवेक की देवी मां सरस्वती की पूजा और आराधना करते हैं। राज्यपाल ने कामना की है कि बसंत पंचमी लोगों के जीवन में नवोल्लास लेकर आए एवं उनमें नई चेतना और ऊर्जा का संचार हो। देश एवं राज्य समृद्धि के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...