देहरादून, दिसम्बर 27 -- देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शनिवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर पटेल नगर स्थित गुरुद्वारा श्री हरकिशन साहिब में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए अरदास की। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन त्याग, समर्पण और मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण है। उनके आदर्श हमें सत्य, न्याय और समानता के मार्ग पर चलने की निरंतर प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि दशम गुरु ने अपने कार्यों और शिक्षाओं के माध्यम से पूरे विश्व को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।राज्यपाल ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की महिमा बताते हुए कहा कि 'एक ओंकार' का मूल मंत्र संपूर्ण मानवता को एकता के सूत्र में पिरोता है। गुरवा...