मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राज्यपाल को भेजे गये पत्र को वायरल कराने के आरोप में बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान से कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने स्पष्टीकरण मांगा है। परीक्षा नियंत्रक का राज्यपाल को लिखा एक पत्र रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कुलपति ने तीन दिनों में स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। कुलपति ने कहा है कि राजभवन का आदेश है कि बिना कुलपति से अग्रसारित कराये कोई भी आवेदन राजभवन सचिवालय नहीं भेजा जाये। ऐसा करने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई होगी। पत्र में कहा गया है कि परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति पर जातिवाद का झूठा आरोप लगाया है। यह वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. पासवान ने रविवार को एससी-एसटी थाने में कुलपति और...