दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 28 अगस्त को प्रस्तावित राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में हैं। राज्यपाल विवि के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में संचालित उदयनाचार्य पीठ एवं वीएसजे कॉलेज, राजनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उदघाटन करने लनामिवि पहुंच रहे हैं। राज्यपाल विवि के नरगौना स्थित जुबली हॉल में प्राचीन एवं आधुनिक दंड-व्यवस्था : एक विमर्श विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। परिसर में विवि से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के बिना किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पंजीकृत शिक्षकों, शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं, आयोजक मंडल के सदस्यों, पीजी विभागाध...