देहरादून, सितम्बर 5 -- राजभवन में शुक्रवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से.नि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 16 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य स्तरीय शैक्षिक पुरस्कार से नवाजा। राज्यपाल ने जहां पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों से अपील की कि उन्हें किसने प्रेरणा दी, उस पर अगले नौ महीने में किताब लिखें, ताकि और भी प्रेरणा ले सकें। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डिजिटल दौर में शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि जो गुरुओं का सम्मान करता है, उसे विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। यह सम्मान सिर्फ आपका व्यक्तिगत नहीं बल्कि जिस समाज को अपने शिक्षा दी यह उन सबका भी सम्मान है। यह सम्मान आपके शिक्षा के प्रति समर्पण का सम्मान है। आपको ...