संभल, जून 13 -- शहर के घास मंडी स्थित एक मेंथा फैक्ट्री पर गुरूवार की शाम मुरादाबाद की जीएसटी की आईएसबी की टीम ने छापा मारा। टीम ने फैक्ट्री पर अभिलेखों की जांच की। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। मुरादाबाद की एसआईबी टीम गुरुवार की शाम शहर पहुंची। वह सीधे घास मंडी स्थित एक मैंथा फर्म पर पहुंच गई। बताया जाता है कि टीम ने मेंथा फैक्ट्री पर जीएसटी चोरी को लेकर छापा मारा की है। अंदर जाते ही टीम ने फैक्ट्री में रखे अभिलेख, स्टाक रजिस्टर आदि की गहनता से जांच शुरु कर दी। इस दौरान किसी को भी अंदर से बाहर व बाहर से अंदर नहीं आने दिया गया। देर शाम तक एसआईबी की टीम फैक्ट्री पर दस्तावेज खंगाल रही थी। लगातार नगर में मेंथा फैक्ट्रियों पर छापा मारी से मेंथा कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है। अभी तीन दिन पूर्व मोहल्...