रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार के लाखों कर्मियों को आर्थिक लाभ देने के लिए हेमंत सोरेन सरकार गवर्नमेंट सैलरी पैकेज योजना शुरू करने जा रही है। उक्त योजना के तहत सभी सैलरी अकाउंटधारी कर्मियों को बैंकों से कई तरह की सुविधा मिलने लगेगी। योजना को मूर्त रूप देने के लिए 23 दिसंबर को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच एक एमओयू किया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया के जीएम गुरु प्रसाद गौंड, जीएम दीप शेखर और एजीएम अजय पांडेय ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। मौके पर सभी ने मुख्यमंत्री को गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर राज्य सरकार के साथ होने वाले एमओयू से संबंधित जानकारी दी। ................. राज्य कर्मियों और उनके परिजनों के सुरक्षित जीवन के लिए है योजना :...