नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- भाजपा ने गुरुवार को तिरुवनंतपुरम नगर निगम के महापौर पद के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष वी. वी. राजेश को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसी तरह उप महापौर पद के लिए महिला पार्षद आशा नाथ को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने पहली बार निकाय चुनाव जीता है, जिससे 45 साल के लेफ्ट शासन का अंत हुआ है। इन नामों की घोषणा पार्टी के प्रदेश महासचिव एस. सुरेश ने नगर निगम के नए चुने गए भाजपा पार्षदों और पार्टी के जिला नेताओं की बैठक में की। यह फैसला पार्टी के प्रदेश और जिला नेतृत्व के बीच लंबी चर्चा के बाद लिया गया। इससे पहले, सेवानिवृत्त डीजीपी आर. श्रीलेखा को संभावित मेयर उम्मीदवार के तौर पर चर्चा की जा रही थी, लेकिन पार्टी के एक धड़े ने उनके नाम का विरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...