चंदौली, सितम्बर 18 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के सकलडीहा विकासखंड के बट्ठी गांव के मूल निवासी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी राजेश्वर सिंह को राजस्थान के राज्यपाल की ओर से राजस्थान का राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं पदेन अध्यक्ष राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 12 जुलाई, 2029 तक के लिये होगी। उनके चुनाव आयुक्त बनाए जाने से परिवार और जिले के लोगों में खुशी है। वह पूर्व में एसडीओ, माउंट आबू, जिला मजिस्ट्रेट जालोर एवं जयपुर, डिवीजनल कमिश्नर, उदयपुर, भरतपुर एवं जयपुर, प्रमुख सचिव, लघु उद्योग, पर्यटन, परिवहन, पशुपालन, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं अध्यक्ष के अलावा राजस्थान रेवन्यू बोर्ड के पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनकी कार्यक्षमता और दक्षता को देखते हुए जिम्मेदा...