सीवान, सितम्बर 6 -- जीरादेई, एक संवाददाता। शहर समेत जिले के भर में दुर्गापूजा की तैयारी जोरों पर है। वहीं, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास जीरादेई में भी हर बार की तरह इस बार भी भव्य तरीके से मां की पूजा-अर्चना होगी। नव दुर्गा पूजा समिति जीरादेई के अनुसार, राजेन्द्र बाबू के पिता जी के समय से ही जीरादेई में दुर्गा पूजा काफी धूम धाम से मनाया जाता था। जब डॉ. राजेन्द्र प्रसाद देश के राष्ट्रपति बने तब भी वह पूजा से जुड़ी सभी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों से रखते थे। उस परंपरा का निवर्हन स्थानीय लोग आज भी निभा रहे हैं। लोगों ने बताया कि बाबू के आवास परिसर में इस बार नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर की आकृति का पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल बनाने के लिए यूपी के कारीगरों को बुलाया गया है। तुलसी साह की निगरानी में 20 फीट ऊंचाई ...